हरियाणा में साइबर क्राइम के मामले लगाता बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ठग लोगों को किसी न किसी तरीके से ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस कड़ी में भिवानी में भी बुजुर्ग से हजारों रुपये की ठगी हुई है।
भिवानी में एक बुजुर्ग के बैंक खाते से साइबर ठगों ने नकली बायोमैट्रिक के जरिए 70 हजार रुपये की निकासी निकाली। बुजुर्ग जब बैंक से रुपये निकालने गया तो उसे इस बारे में पता चला। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
पुलिस को दी शिकायत में नाथूवास निवासी सूरजमल ने बताया कि उसने पालुवास स्थित एक बैंक में खाता खुलवा रखा है। जब वह बैंक में रुपये लेने गया तो उसे पता चला कि अज्ञात ने आधार एनेब्लड पेमेंट सिस्टम के जरिए उसके खाते से फर्जी अंगूठा बनाकर गत दिसंबर माह में 69995 रुपये निकाल लिये।