बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक झाड़-फूंक करने वाले बाबा के द्वारा भूत-प्रेत का साया बताकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, शिकायत में बिलासपुर खुर्द निवासी रमेश कुमार ने बताया कि वह करीब 30 साल से नाई का काम करता है। वह काफी समय से अपने बेटे के काम को लेकर परेशान चल रहे थे। नवंबर 2022 में उनकी बेटी के ससुर नरेश ने उन्हें राजेश शुक्ला नामक व्यक्ति से उन्हें मिलाया। नरेश उसे लेकर रमेश की दुकान पर गए थे। यहां राजेश ने उन्हें बताया कि उन पर भूत-प्रेत का साया है, जिसके कारण उनकी तरक्की में अड़चन आ रही है।

उन्होंने बताया कि राजेश शुक्ला की बात पर उन्हें इसलिए विश्वास हो गया, क्योंकि राजेश शुक्ला ने पहले नरेश दोषी पर भी भूत-प्रेत का साया हटाया था। इसके बाद राजेश शुक्ला और उसकी पत्नी रोहिणी का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया। जब भी राजेश और उसकी पत्नी रोहिणी उनके घर आते तो उन्हें भभूत खिलाते। यह भभूत खाने के बाद पूरा परिवार उनके वश में हो जाता और जो वह कहते वही करते। इसका फायदा उठाकर राजेश और उसकी पत्नी ने उनसे अलग-अलग समय में करीब डेढ़ लाख रुपये ले लिए और भूत-प्रेत बाधा दूर करने का झांसा दिया।


आरोप है कि फरवरी 2023 में राजेश और रोहिणी ने उन्हें पूजा पाठ में बैठा दिया और भूत-प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर उन्हें भभूत दे दी। इसके बाद वह दोनों उनके घर के दूसरे कमरे में गए और अलमारी में रखे गहने निकाल लिए। उनके जाने के बाद जब उन्होंने घर पर जांच की तो घर से गहने गायब मिले। बाद में वह राजेश शुक्ला और रोहिणी के घर दयानंद कॉलोनी गए, लेकिन उन्हें पता लगा कि वह दोनों अपने पुश्तैनी घर यूपी जा चुके हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।