हरियाणा वासियों को एक और नई सौगात मिलने वाली है। बता दें कि रेवाड़ी से बाहर बाईपास पर नया बस स्टैंड बनाने की योजना जल्द सिरे चढ़ने वाली है।
- बस स्टैंड की जमीन से बिजली की लाइन को शिफ्ट करने का काम शुरु हो गया है।
- इससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरु हो सकता है।
बता दें कि रोडवेज विभाग के नाम हो चुकी जमीन के बीच से गुजर रही लाइन को अब दिल्ली रोड एरिया की तरफ शिफ्ट किया जा रहा है।
शहर से बाहर बस स्टैंड स्थानांतरित करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर वर्ष 2011 में लगभग 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था।