हरियाणा राज्य परिवहन ई- टिकटिंग की सफलता के बाद अब नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इससे हरियाणा परिवहन की बसों में रियायती दरों पर यात्रा करने वाले यात्रियों का पूरा डेटा इस कार्ड में होगा. कार्ड के माध्यम से रियायती परिवहन सुविधा का लाभ उठाने वाले व्यक्ति के कार्ड का पूरा डेटा शामिल किया जाएगा.

  • जो लोग हरियाणा परिवहन की बसों में रियायती सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं जैसे छात्र, एक सहायक के साथ 100 प्रतिशत विकलांग, मान्यता प्राप्त संवाददाता, विधान सभा और लोकसभा के सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी, पुलिस और जेल कर्मचारी, उन्हें केवल कार्ड दिखाना होगा. यदि किसी व्यक्ति को किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई है तो वह किराए का 50 प्रतिशत नकद और एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी भुगतान कर सकता है. इस कार्ड को रिचार्ज करने की सुविधा भी परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की गई है.
  • मूलचंद शर्मा ने आगे कहा कि रोडवेज में ओपन लूप टिकटिंग प्रणाली लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. वर्तमान में हरियाणा परिवहन की बसों में 2317 मशीनों के माध्यम से ई-टिकटिंग की जा रही है, जिससे करीब तीन माह में विभाग के राजस्व में 17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा परिवहन के बेड़े में कुल 3723 बसें हैं, जिनमें से 562 बसें निजी बस मालिकों से किराये पर चलाई जा रही हैं.

हर दिन यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अब प्रतिदिन लगभग 8 लाख 6 हजार यात्री यात्रा करते हैं और बसें प्रतिदिन औसतन 10 लाख 77 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती हैं.

परिवहन मंत्री मूलचंद ने बताया कि उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक में 12 मीटर स्टैंडर्ड फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें और 375 ई- बसें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. ये बसें 9 शहरों करनाल, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत, हिसार, रोहतक, पंचकूला और रेवाड़ी में संचालित की जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *