कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बार जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय प्रदेश का दूसरा संस्थान है, जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत नए कोर्स शुरू किए हैं। पिछले वर्ष भी विवि में दो कोर्स इस शिक्षा नीति के तहत शुरू किए थे। विवि में दाखिले के लिए दस जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
- कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने बताया कि इस बार बीए, बीएससी, बीसीए, बीजेएमसी कोर्स शुरू किए जाएंगे। पिछले वर्ष बीबीए और बीकॉम चार वर्षीय कोर्स शुरू किए गए थे। विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र के लिए विवरणिका 5 जून को लॉन्च की जाएगी।
- इसमें कोर्स से संबंधित हर प्रकार की जानकारी होगी। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जोकि 10 जून से शुरू होगा।