परिवहन विभाग द्वारा जींद डिपो में नौ और नई बस भेजी गई है। इसका परमिट व बीमा पॉलिसी सहित अन्य कागजी कार्रवाई के बाद रूट पर चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
इससे पहले डिपो में 34 नई बस भेजी गई थी, जो हरिद्वार, चंडीगढ़, सालासर व पटियाला जैसे लंबे रूट पर चल रही हैं
- नौ नई बस आने के बाद जींद डिपो में रोडवेज बसों की संख्या 160 हो गई है, जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं।
रोडवेज की नई आने के बाद यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी,अब धीरे-धीरे रोडवेज बसों की संख्या बढ़ रही है, जो यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।