चिकित्सा संस्थानों में मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) आज रविवार को होगी। परीक्षा के लिए प्रदेश के 19 जिलाें में कुल 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 60 हजार 687 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा के नकल रहित संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में द्वि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों के लिए परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई परेशानी न आए। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक यह परीक्षा होगी।
ये डॉक्यूमेट्स जरूरी
डेढ़ बजे के बाद किसी को परीक्षा केंद्र में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड की प्रति, एक पासपोर्ट साइज फाटो, वैध फोटो पहचान पत्र यथा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड या बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड होना चाहिए।
गुरुग्राम में सर्वाधिक 6,672, हिसार में 6332, फरीदाबाद में 6192, रोहतक में 5184 और रेवाड़ी में 3840 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह भिवानी में 3672, महेंद्रगढ़ में 3392, नूंह में 1329, कैथल में 1634, करनाल में 2496, जींद में 2594, सोनीपत में 2437 और पानीपत में 2430 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।अंबाला में 2344, सिरसा में 2038, झज्जर में 1968, कुरुक्षेत्र में 1811, पलवल में 2736 और यमुनानगर में 1,586 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।