एनडीए परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले चरखी दादरी के चंदेनी निवासी होनहार अनुराग सांगवान के सम्मान में गुरुवार को समारोह आयोजित किया गया। गुरूग्राम से अनुराग सांगवान दोपहर पैतृक गांव चंदेनी पहुंचे और वहां मौजिज लोगों ने अभिनंदन किया। इससे पहले बधवाना से लेकर चंदेनी तक अनुराग सांगवान को खुली जीप में लाया गया। आयोजनस्थल पर पहुंचने के बाद अनुराग को ग्राम पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया।
चंदेनी गांव के नाम का पूरा देश में डंका बजा
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने भी शिरकत की और अनुराग सांगवान की पीठ थपथपाई। उन्होंने हरियाणवी लहजे में कहा कि अनुराग ने दादरी जिले और छोटे से चंदेनी गांव के नाम का पूरा देश में डंका बजा दिया। वहीं, अनुराग सांगवान ने कहा कि उनकी सफलता में शिक्षकों और परिवार का हाथ है।