हरियाणा में BJP सरकार के आज 100 दिन पूरे हो गए है। इसको लेकर CM नायब सैनी चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं

हरियाणा में BJP सरकार के आज 100 दिन पूरे हो गए है। इसको लेकर CM नायब सैनी चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, श्रुति चौधरी और रणवीर गंगवा मौजूद हैं। सूचना विभाग के डीजी केएम पांडूरंग ने कहा कि CM नायब सैनी ने किसानों के खाते में 368 करोड़ रुपए रिलीज किए हैं।
2014 से 2024 तक हरियाणा में हुआ बड़ा बदलाव
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए है। 2014 से हमारी सरकार ने हरियाणा को नॉन स्टॉप आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्षेत्रवाद, भेदभाव होता था और युवाओं को नौकरी विधायकों के चक्कर काटने से नौकरी लगती थी। हमारा प्रदेश राजनीतिक बीमारियों से ग्रसित था। हमारी सरकार ने कई बातों को बदलने का काम किया है।सरकार ने क्षेत्रवाद को कम किया है। पीएम का कहना है सबका साथ सबका विकास। बिना भेदभाव के काम हुआ है और युवाओं को बदलने का काम किया है। 2014 से 2024 तक हरियाणा में बड़ा बदलाव किया है, जिसकी सुप्रीम कोर्ट ने तारीफ की है। पढ़ी लिखी पंचायतों को पहला प्रदेश बना हैष हमारे कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी लाई है।
सीएम सैनी ने कहा कि घर बैठे ऑनलाइन पहचान पत्र करने से 52 लाख परिवारों को 400 योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ये बदलाव करने का काम हमारी सरकार ने किया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल में 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन लगी है। लेकिन हमारी सरकार ने 34 लाख बुजुर्गों को पेंशन लगी है।
34 लाख बुजुर्गों को दी पेंशन
बुजुर्ग को अब पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है। कांग्रेस 10 वर्षो के शासनकाल में महज 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन दे पाई। इतने ही शासनकाल में बीजेपी सरकार ने 34 लाख बुजुर्गों को पेंशन दिया। चुनावों में कांग्रेस ने पोर्टल को लेकर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया। डीबीटी के माध्यम से 12 लाख किसानों के खाते में 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। आयुष्मान और चिरायु योजना से 45 लाख परिवार लाभान्वित 1 करोड़ 30 लाख 36 हजार आयुष्मान और चिरायु कार्ड ऑनलाइन बनाए गए। 1 लाख 80 हजार से कम सालाना कमाई वाले इस योजना का लाभ ले रहे
5861 गांव में 24 घंटे बिजली
नायब सैनी ने कहा कि पिछली सरकारें 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन कोई बिजली नहीं दे पाया। हमारा गांव जगमग गांव योजना में 5861 गांव में 24 घंटे बिजली देने का काम किया। 2014 से पहले माता-बहनें पीने का पानी लाती है। हमारी सरकार ने हर घर में जल पहुंचाने का काम किया है। हमने 2014 से पहले महिलाएं सर पर मटका लेकर पानी लेकर आती थी, लेकिन हमने हर घर में नल पहुंचाने का काम किया है। उसकी रसोई में ही सरकार ने पानी पहुंचाया है।
हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए किया बड़ा काम- सैनी
बेटियों के लिए बड़ा काम किया है। हमारी सरकारी ने एक रोड मैप तैयार किया है जिसमें 79 कॉलेज खोले गए, जिसमें करीब 30 कन्या महाविद्यालय हैं। हमने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का बदलाव किया है। हमारी सरकार ने जमीनों को लाल डोरा मुक्त करने का काम किया है।
100 दिनों में 18 वादे पूरे किए
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी संकल्प पत्र के 240 वादे किए थे, उसमें से 100 दिन में18 वादे पूरे किए हैं और 6 संकल्प में काम चल रहा है। 50 संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रशासनिक प्रकिया में है जो जल्दी पूरे होंगे। हमारी सरकार सभी संकल्पों को पूरा करेगी।
75 हजार से अधिक शिकायतों का किया समाधान
समस्याओं का समाधान करने के लिए शिविर लगाने का कार्य किया है, ताकि आमजन की समस्या का समाधान किया जा सके। 75 हजार से अधिक शिकायतों का समाधान किया है। वहीं जन संवाद पोर्टल पर 45 हजार शिकायतों का संवाद किया है।
सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस
सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब लोगों के उत्थान का काम किया। किडनी के मरीजों को हरियाणा प्रदेश में डायलिसिस को फ्री किया है। गंभीर किडनी रोगियों को इसका फायदा मिलेगा। इस सुविधा को कॉलेजों में भी शुरू किया जाएगा। ऐसा करने वाला हरियाणा पहला राज्य बना।
हमने पीएम मित्र सूर्य घर योजना के तहत 1.80 लाख आय वाले लोगों के घरों पर 2 किलोवाट का सोलर कनेक्शन लगाने का ऐलान किया था, इन 100 दिनों में हमने 12 हजार से अधिक लोगों को इसके तहत लाभान्वित किया है। हमने दुर्घटना मौत होने या दिव्यांग होने पर दीन दयाल अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना शुरू की। इस योजना के तहत 6,279 ऐसे परिवार हैं, जिनके खातों में 233 करोड़ रुपए की आर्थिक लाभ देने का काम किया।
800 परिवारों को घर बनाने के लिए 11 करोड़ दिए
हमने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण के तहत 800 से अधिक परिवारों को घर बनाने के लिए 11 करोड़ रुपए दिए। 15,256 परिवारों को 30-30 गज के प्लाट दिए। 11 पंचायतों के लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। पहले ही सरकारें वोट के लिए काम करती थी, लेकिन हमारी सरकार गरीब व्यक्ति के लिए काम करती है।
OBC क्रिमीलेयर को 6 लाख से बढ़ाकर किया 8 लाख
सीएम सैनी ने कहा कि ओबीसी क्रिमीलेयर को छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख किया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए बीपीएल परिवारों को अयोध्या धाम का यात्रा कराई गई। योजना में माता वैष्वो देवी और शिर्डी साईंबाबा के दर्शन को भी शामिल किया गया। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को भी इस योजना में शामिल किया गया। महाकुंभ के लिए तीर्थ यात्रियों की दो बस रवाना हो गई है। एक लाख गरीब परिवारों को ग्राम के अंदर 100 गज और महाग्राम के अंदर 50 गज प्लॉट देंगे। 4 करोड़ 51 लाख पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 230 करोड़ रूपये ट्रांसफर किए। हिमोफीलिया और थैलीसीमिया से पीड़ित लोगों को 3 हजार रूपये मासिक पेंशन दी। हरियाणा में अब 32 हजार अतिरिक्त दिव्यांगजनों को पेंशन का लाभ मिलेगा। बीमा सखी योजना के जरिए महिलाओं का सशक्तीकरण होगा।
5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य