हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 804 करोड़ रुपये के एजेंडे पास करने के बाद कही। 

हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में बुधवार को हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने पास किए गए एजेंडों के बारी में जानकारी दी। सीएम सैनी ने कहा कि आज हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 26 एजेंडे आए थे। 19 को मंजूरी मिली। 804 करोड़ रुपये के एजेंडों को मंजूरी दी गई है। हमने बिडर्स के साथ मोलभाव किया, जिसमें सरकार के 30 करोड़ रुपये बचे हैं। हरियाणा सरकार लगातार लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए काम कर रही है। सीवरेज की सफाई के लिए नई हाईटेक मशीनें लाई जाएगी। ताकी कर्मचारियों को सीवरेज में न उतरना पड़े।

अगली बैठक में एजेंडा लाया जाएगा।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूरे हुए है। प्रधानमंत्री ने ट्विट भी किया है। आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत की भुमि से इसकी शुरुआत की थी। हमने  पिछले 10 सालों में इस कुरीति को समाप्त करने का काम किया। पहले लिंगानुपात 861 था अब  910 है। आगे भी सरकार इसपर गंभीरता से काम करेगी। यह माहौल तैयार किया जा रहा है ताकि बेटियों की शिक्षा और उनके सपने पूरे हो सके।

केजरवाल पर साधा निशाना, दिल्ली में झाड़ू ने गंदगी फैलाई 
दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि केजरीवाल से लोग नाराज हैं। आप ने दिल्ली का हालात खराब कर दी है। वह कहता था कि दिल्ली को पैरिस बना देगा। वो दिल्ली को पैरिस तो नहीं बना पाया लेकिन अपने घर को पैरिस जरुर बना दिया। झाड़ू सफाई का काम करता है। दिल्ली में झाड़ू ने गंदगी फैलाई है। झाड़ू ऊपर उठ जाए तो भूत उतार देता है। केजरीवाल का बाल-बाल भ्रष्टाचार में फंसा हुआ है। उसने लोगों के सपने की बातें की थी लेकिन उसने लोगों के सपनों को तोड़ दिया और अपने सपनों को पूरा किया है।