नूंह : भिवानी के लोहारु में नासिर-जुनैद कंकाल कांड के बाद नूंह जिले में इस पूरे मामले को लेकर कोई संप्रदायिक तनाव व सामाजिक शांति भंग ना हो इसको लेकर हरियाणा सरकार द्वारा जिले में कुछ दिन पहले 3 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 10 रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां तैनात कर दी गई थी। इस घटनाक्रम को 15 दिन होने को है लेकिन अभी भी जिले में रैपिड एक्शन फोर्स की 10 कंपनियां लगी हुई है।
नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स की 10 कंपनियां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई है।
जिले में लगातार फ्लैग मार्च करके लोगों में भरोसा दिलाया जा रहा है। जिले की पुलिस सतर्क है किसी भी असामाजिक तत्व को कानून व्यवस्था खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अमन शांति के लिए लोगों से अपील की जा रही है।
गौरतलब है कि 16 फरवरी की सुबह हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक जली हुई बोलेरो मिली थी। गाड़ी में दो नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। बोलेरो के नंबर की जांच करने पर पता चला था कि यह गाड़ी राजस्थान के भरतपुर के गांव घाटमीका के रहने वाले मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद की है।