हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में होगा. यह सत्र दो या अधिकतम तीन दिन तक चलने की संभावना है. इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है.
मानसून सत्र 24- 25 या फिर 28- 29 अगस्त तक हो सकता है
- इस बार विधानसभा में हंगामा होने की पूरी संभावना है. हरियाणा में बाढ़ की वजह से हालात इतने ज्यादा खराब हुए हैं कि लोगों ने सरकार के प्रति भी नाराजगी जताई है.
- विपक्ष इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा. विपक्ष ने पहले ही सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. साथ ही, विकास कार्यों को लेकर भी विपक्ष ने सरकार पर हमला करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है.