भगवान अगर देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा के करलान में महिला सरंपच के पति के साथ। महिला सरपंच के पति की किस्मत ऐसी चमकी कि वह रातों रात करोड़पति बन गया। माता लक्ष्मी उसपर मेहरबान हुई है।

हरियाणा के करनाल के गांव सुहाना की महिला सरपंच के पति किस्मत मेहरबान हुई है। गांव की महिला प्रधान के पति विक्रम ने 3 करोड़ रुपये जीते हैं। इतनी बड़ी धनराशि के साथ विक्रम ने थार भी जीती है। यह जैकपॉट उसे माई सर्कल 11 पर लगा है।
बेटी के नाम से बनाई थी आईडी
दरअसल, विक्रम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बीते रोज मंगलवार को पंजाब और लखनऊ के मुकाबले के दौरान माई सर्कल 11 ऐप पर टीम बनाई थी। विक्रम की टीम ने पहला रैंक हासिल किया, जिसपर उसे तीन करोड़ रुपये का इनाम मिला है। इसके साथ विक्रम एक महिंद्रा थार गाड़ी भी मिलेगी। विक्रम ने अपनी बेटी के नाम से आईडी बनाई थी। विक्रम की पत्नी रेखा गांव की सरपंच हैं और उनके पिता मजदूर हैं। वे कुछ हिस्से में किराए पर खेती भी करते हैं
ड्रीम इलेवन पर भी जीते दो लाख
विक्रम की पत्नी रेखा के अनुसार विक्रम ने ड्रीम इलेवन पर भी दो टीमें लगाई थीं और 1-1 लाख रुपए जीते हैं। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। विक्रम और रेखा की दो बेटियां हैं। विक्रम पिछले 5-6 साल से सीएचसी सेंटर चला रहा है।
पांच साल से पैसे लगा रहा था विक्रम
विक्रम की पत्नी सरपंच रेखा का कहना है कि उनका पति विक्रम बीते पांच साल से ऑनलाइन ऐप के जरिये पैसे लगा रहा था। अब उनकी किस्मत ने साथ दिया और तीन करोड़ रुपये जीते हैं। अब तक 3 करोड़ रुपये का क्या करना है, इस बारे में कुछ सोचा नहीं है। रेखा ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में सोचेंगे।
49 रुपये लगाकर जीते 3 करोड़
विक्रम ने बताया कि आईपीएल में पंजाब और लखनऊ का मैच हुआ था, जिसमें उन्होंने मात्र 49 रुपये लगाए थे और 3 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है। शर्त के अनुसार पहला इनाम जीतने वाले विजेता को थार भी इनाम में मिलेगी। विक्रम का कहना है कि अभी उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि इतनी बड़ी धनराशि का वह क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी दो बेटियां हैं। वह बच्चों के भविष्य के लिए राशि का सदुपयोग करेंगे
मां ने भी जताई खुशी
विक्रम ने कहा कि इस गेम की लत मत लगाओ, लेकिन शौक के लिए जरूर खेलो। विक्रम गांव में ही सीएससी सेंटर के ऑपरेटर है। उनकी पत्नी गांव की सरपंच हैं। विक्रम की माता मुक्ति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके बेटे ने 3 करोड़ रुपये और एक थार गाड़ी जीती है। परिवार में काफी खुशी है।