HARYANA VRITANT

Sirsa News विधायक गोकुल सेतिया ने बताया कि विभिन्न सोसायटी और खरीद केंद्रों से अब तक 16,000 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है। अधिकारियों ने इस पर विस्तृत रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया गया है कि कितने किसानों को खाद मिली है। सेतिया ने इस वितरण प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए किसानों की सूची भी मांगी है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी किसानों को उचित मात्रा में खाद मिले।

विधायक गोकुल सेतिया

विधायक ने किया कृषि विभाग के कार्यालय का दौरा

रविवार को विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से कृषि विभाग के अधिकारियों के घेराव की बात कही थी। हालांकि, सोमवार को कुछ चुनिंदा किसानों के साथ उन्होंने विभाग का दौरा किया और उप निदेशक डॉ. सुखदेव कंबोज से मुलाकात की। कंबोज ने उन्हें मौजूदा खाद वितरण व्यवस्था और डीएपी के अलावा एनपीके और एनपी खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी, जो सरसों और आलू की बिजाई के लिए उपयोगी है।

खाद की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स

सेतिया ने उपायुक्त द्वारा गठित विशेष टास्क फोर्स की सराहना की, जो खाद की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए सक्रिय है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि खाद वितरण में किसी भी तरह की धांधली न हो और किसानों को निष्पक्ष रूप से खाद उपलब्ध करवाई जाए।