हरियाणा में बरसात की गतिविधियां फिर से आरंभ हो चुकी है. इसे लेकर आज भी बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज 32 शहरों में बारिश होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, नीलोखेड़ी, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, असंध, कैथल में गरज के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही, 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. जींद, पानीपत, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, हिसार, नाथूसरी चोपटा, फतेहाबाद, रानिया, बापौली शहरों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

  • सितंबर में अब तक मानसून ज्यादा मेहरबान नहीं रहा है.

1 सितंबर से अब तक राज्य में सामान्य से 70 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.

बारिश की कमी के कारण भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, कैथल, सिरसा में हालात सबसे खराब हैं, यहां बारिश नहीं हुई. राज्य के दो जिले ऐसे हैं जहां स्थिति सामान्य बनी हुई है. इनमें फरीदाबाद और गुरूग्राम जिले शामिल हैं.

  • महेंद्रगढ़ में 82.5 मिमी
  • कुरूक्षेत्र में 58 मिमी
  • करनाल में 42.3 मिमी
  • अंबाला में 39 मिमी
  • पंचकूला में 19 मिमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *