हरियाणा में आज बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। प्रदेश के 4 जिलों अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है, इसलिए इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

कैथल, नरवाना, टोहाना, कलायत, गुहला, पेहोवा, अंबाला, हिसार, फतेहाबाद, इंद्री, राडौर, नरवाना, टोहाना, कलायत, रनतया, थानेसर, पेहोवा, शाहाबाद, कालका, बराडा,छछरौली, नारायणगढ़ में बारिश शुरू हो गई है

  • मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि सुबह 11 बजे तक इन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

प्रदेश में एक जुलाई से अब तक 205.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 58% ज्यादा है। मानसून सीजन में 1 जून से 27 जुलाई तक 286 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 55% अधिक है। हालांकि अब राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं, वहीं राज्य की दोनों नदियां घग्गर और यमुना में पानी का जलस्तर कम होने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *