सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर शाहाबाद में जीटी रोड पर जाम लगाए बैठे किसानों पर बल प्रयोग के बाद मामला गर्मा गया है। पुलिस के बल प्रयोग के बाद 144 के करीब किसान हिरासत में हैं। लाठीचार्ज के बाद अब किसानों ने कई जगह धरना शुरू कर दिया है।
किसानों को बैठने के लिए टोल प्लाजा पर दो लेन दी गई है। पहले किसान बीच-बीच बैठे हुए थे। मौके पर उपस्थित डीएसपी अभिलक्स जोशी व डीएसपी प्रमोद कुमार किसानों को बनाना का प्रयास किया, लेकिन किसान इस बात पर पड़े हुए हैं कि जब तक उनको ऊपर से मैसेज नहीं आ जाता तब तक टोल फ्री रहेगा।
सुबह करीब 11:00 से 12:00 तक जाम लग रहा इस दौरान संचालकों व किसानों के बीच नोकझोंक भी हुई। पुलिस प्रशासन द्वारा बातचीत किए जाने के बाद जाम को खोल दिया गया लेकिन टोल फ्री कर दिया।