Mahendragarh News महेंद्रगढ़ जिले के डिगरोता गांव में देर रात अचानक आग लग गई, जिससे खेतों में एकत्रित करीब 95 एकड़ कड़बी (पशु चारा) जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

दमकल विभाग ने घंटों तक किया रेस्क्यू ऑपरेशन
रात 11:50 बजे आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए महेंद्रगढ़ से दो और नारनौल से एक दमकल गाड़ी बुलाई गई। दमकलकर्मी रात 12 बजे से लगातार 10 घंटे तक आग पर काबू पाने में जुटे रहे।
ग्रामीणों ने भी किया बचाव का प्रयास
आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। दमकल विभाग के उप अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह से आग बुझाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है।
किसानों को भारी नुकसान
गांव के सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक ने बताया कि कई किसानों ने अपने पशुओं के लिए चारा एकत्र किया हुआ था, लेकिन आग की चपेट में आने से सारा पशु चारा जलकर राख हो गया। इस हादसे से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।