खिलाड़ियों को न्याय दिलाने को लेकर कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला महापंचायत के लिए शुक्रवार को विभिन्न खापों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए। पंचायत में खापों ने केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। राकेश टिकैत बोले कि बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है।

  • पंचायत के बाद कमेटी की बैठक में प्रतिनिधियों के लिए फैसले को सुनाते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि 9 जून तक सरकार के पास समय है। बातचीत कर हल निकाले, अन्यथा अगले दिन खिलाड़ियों के साथ बैठकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। फिर से खिलाड़ियों को जंतर मंतर पर बैठाया जाएगा। गांव गांव में आंदोलन चलाया जाएगा। 
  • आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि देशभर में पंचायत की जाएंगी।

खाप पंचायत की मुख्य बातें

  • दिल्ली में आंदोलनरत खिलाड़ियों के समर्थन में कुरुक्षेत्र उत्तर भारत की खापों व किसान संगठनों के प्रतिनिधि जुटे थे।
  • निर्णय लेने के लिए 7 सदस्यीय कमेटी की 4 घंटे तक बैठक चली, शाम 5:00 बजे खत्म हुई।
  • बैठक के बाद केंद्र सरकार को 9 जून तक अल्टीमेटम दिया
  • पहलवानों के विवाद में बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम समझौता नहीं होगा।
  •  9 जून तक सरकार बातचीत कर हल निकाले, अन्यथा अगले दिन खिलाड़ियों के साथ फिर से जंतर-मंतर पर आंदोलन शुरू होगा। गांव-दर-गांव से समर्थन जुटाया जाएगा
  • फैसला सुनाने के दौरान कुछ प्रतिनिधियों में तकरार भी हुई, हाथापाई की भी नौबत आ गई। प्रदेश सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया गया।
  • बैठक में किसान नेता राकेश समय पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खाप  संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल। 
  • बैठक में कुछ किसान प्रतिनिधि यह चाहते थे कि पहलवानों से जुड़े विवाद के साथ-साथ किसानों से जुड़े लंबित मामलों पर भी चर्चा हो इसी बात को लेकर उनमें थोड़ी तकरार भी हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *