आलीशान कोठी से लेकर लग्जरी गाड़ियों के मालिक, घर में एसी से लेकर अन्य आधुनिक सुविधाएं फिर भी सरकारी रिकॉर्ड में गरीबी रेखा के नीचे (BPL Card)। खुद को गरीब साबित करके सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वालों पर शामत आ गई है।

कार्ड बीपीएल ! सांकेतिक तस्वीर

प्रशासन ने 215 परिवारों को BPL Card सूची से किया बाहर

सरकार के आदेश पर 31 मार्च तक प्रशासन ने जब भौतिक सत्यापन किया तो हकीकत सामने आ गई। सबसे पहले प्रशासन ने ऐसे 215 परिवार को बीपीएल सूची से बाहर किया। साथ ही तय डेडलाइन 20 अप्रैल तक ऐसे लोगों को BPL Card सूची से नाम कटवाने के लिए आवेदन करना होगा।

गलत तरीके से BPL का लाभ लेने वालों पर होगी कार्रवाई

प्रशासन इसके बाद एक बार फिर भौतिक सत्यापन कराएगा और कोई गलत तरीके से बीपीएल का लाभ लेता मिला तो उसके खिलाफ एफआईआर तो दर्ज होगी, साथ ही दो साल जेल में सलाखों के पीछे रहना होगा।  वित्तीय वर्ष 2025-26 बीपीएल योजना का गलत तरीके से लाभ लेने वालों को परेशानी में डाल सकता है।

खाद्य आपूर्ति विभाग के रिकॉर्ड में जिले के बाबरपुर, इसराना, मतलौडा, पानीपत और समालखा तहसील में एएवाई गुलाबी कार्ड धारक के 10,930 परिवार के 36,441 सदस्य व एसबीपीएल पीला कार्डधारक 2,57,936 परिवार से जुड़े 10,17,361 सदस्य सरकार की तरफ से सस्ते दर पर गेहूं, बाजरा, चीनी और सरसों का तेल हर महीने सरकारी डिपो से प्राप्त कर रहे हैं। जिले में 509 डिपो होल्डर हैं।