भिवानी के गांव चांग के बस स्टैंड के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बंद एटीएम को उखाड़कर बदमाशों ने नकदी चोरी का प्रयास किया। वारदात बुधवार रात की है। बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने से पहले वहां शटर पर लगे तालों को भी गैस कटर मशीन के जरिए काटा और फिर सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ डाला। बदमाशों ने मशीन से नकदी निकालने की कोशिश की, मगर कामयाब नहीं हो पाए। बैंक अधिकारियों को वीरवार सुबह घटना की जानकारी लगी।
- गांव चांग स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के समीप ही एटीएम मशीन लगी है। रात के समय एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होने की वजह से उसे बंद कर दिया जाता है। बुधवार को भी एटीएम शाम को बंद कर दिया था।
देर रात को बदमाशों ने एटीएम के बाहर शटर पर लगे तालों को गैस कटर से काटा और फिर अंदर घुसकर एटीएम तोड़कर नकदी चोरी की कोशिश की। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर डाला। बदमाश नकदी चोरी में कामयाब नहीं हुए।
वहीं पीएनबी बैंक शाखा मैनेजर बिमला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सदर पुलिस ने बैंक शाखा पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो रात के समय दो संदिग्ध लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रह हैं। वहीं वारदात के बाद उप पुलिस अधीक्षक लोगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और वारदात से जुड़ी जानकारी जुटाई। एटीएम से नकदी चोरी प्रयास में पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं वहीं बैंक अधिकारियों से भी इस संबंध में पुलिस पूछताछ में लगी है।