Haryana Vritant

मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई है वहीं अब आईपीएल के पूर्व कमिश्नर भगोड़े ललित मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है। ललित ने राहुल को ब्रिटेन की कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है।

मैं पप्पू की तरह नहीं हूं, मैं एक सामान्य नागरिक हूं- ललित
ट्विट में ललित मोदी ने खुद को एक सामान्य नागरिक बताया। ललित मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा, ''मैं देखता हूं कि हर कोई और राहुल गांधी के सहयोगी बार-बार कहते हैं कि मैं भगोड़ा हूं, क्यों? कैसे ?'' ललित मोदी ने कहा कि मुझे कब दोषी ठहराया गया था। पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं, मैं एक सामान्य नागरिक हूं और ये कह रहा हूं कि ऐसा लगता है विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे बदले की भावना से बोलते हैं। ललित मोदी ने आगे कहा, मैंने राहुल गांधी के खिलाफ तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से बेवकूफ बनते देखने के लिए उत्सुक हूं।

वापस देश आउंगा पहले कड़े कानून पारित हो-ललित
ललित मोदी ने कहा कि 15 सालों में मैंने एक भी पैसा लिया हो ये साबित नहीं हुआ। ये जरूर साबित हुआ है कि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट बनाया जिसने करीब 100 अरब डॉलर की कमाई की है।  ललित मोदी ने कांग्रेस नेताओं को टैग करते हुए लिखा कि इन नेताओं के पास विदेशों में संपत्ति है और वे इसका पता और फोटो भेज सकते हैं। ललित मोदी ने कहा कि गांधी परिवार को लगता है कि वे ही शासन करने के असली हकदार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह वापस देश आ जाएंगे, लेकिन इसके लिए कड़े कानून पारित करने होंगे। 

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *