हरियाणा के पानीपत में एक ऐसी ही कैंटीन खुली है, जहां मात्र 10 रुपये में आप पेट भर कर खाना खा सकेंगे. श्रम विभाग की तरफ से पानीपत के कुटानी रोड वर्मा चौक पर कैंटीन खोली गई है. जहां मजदूर, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, दिव्यांग व तमाम मजदूर वर्ग मात्र 10 रुपये में खाना खा सकेगा..
मात्र 10 रुपये की थाली में दो सब्जियां, चार रोटी और चावल मिलेंगे.
- इतना ही नहीं श्रम विभाग की तरफ से शुरू की गई इस योजना से ना सिर्फ गरीबों को 10 रुपये में निवाला मिलेगा, बल्कि 10 से 15 लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.
श्रम विभाग की इस योजना से महिलाओं का एक स्वयं सहायता समूह तैयार किया गया है, जिसमें 10 महिलाएं शामिल हैं, यह सभी 10 महिलाएं खाना बनाने से लेकर परोसने तक का सब काम करती हैं. यह महिला राशन लाने का काम भी खुद ही करती हैं.