HARYANA VRITANT

Kurukshetra News पिहोवा। गांव गुमथला गढु की महिलाओं ने ज़्यादा बिजली के बिल आने के विरोध में बिजली निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और गेट को बंद कर नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया परंतु वे अपने बिलों को ठीक करने को लेकर डटी रही। एसडीएम ने उन्हें समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे शांत हुई।

महिलाओं ने बताया कि उनके बिजली के बिल बहुत ज़्यादा आए हुए हैं। बिल में तीन सौ रुपये स्ट्रीट लाइटों के लगे हैं जबकि उनके गांव में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। उनके बिलों को ठीक किया जाए। इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि इस संदर्भ में जांच की जाएगी। यदि विभाग की तरफ़ से कोई त्रुटि है तो उसे ठीक किया जाएगा।