HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र। सर्व कर्मचारी संघ जिला कमेटी बैठक मंगलवार को यूनियन कार्यालय में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान ओमप्रकाश ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में दो साल की सेवा आधार पर सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, स्वीकृत खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, कौशल रोजगार निगम तुरंत प्रभाव से बंद कर करने, एक जनवरी 2026 से लागू किए जाने वाले वेतन आयोग का गठन हरियाणा में अलग से किया जाए। पुरानी पेंशन एक जनवरी 2006 से बहाल की जाए जैसी मांगों पर चर्चा गई।

सर्व कर्मचारी संघ जिला कमेटी बैठक मंगलवार को यूनियन कार्यालय में हुई।

उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ पिछले दस सालों से कर्मचारियों की हितों के लिए संघर्ष कर रहा है। प्रदेश व केंद्र सरकार ने आज तक कोई भी सकारात्मक बातचीत कर समाधान नहीं निकाला। इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया है कि 18 अगस्त तक प्रदेश सरकार मांगें नहीं मानी तो आने वाले विधानसभा चुनावों में कर्मचारी संगठन बीजेपी का पुरजोर विरोध करेगा।

साथ ही 18 अगस्त को मुख्यमंत्री के आवास के बाहर रोष भी जताया जाएगा। इस मौके पर सुरेश गुड्डा, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, भीम सिंह, संदीप सिंह, राजेश शर्मा, सुरेंद्र यादव, बलदेव राज, अशोक कुमार, महेंद्र पाल,भीम सिंह सैनी,रानी देवी, जितेंद्र बंसल,आनंद सिंह, बलवान मोर, संदीप नरवाल सहित अन्य मौजूद रहे।