Kurukshetra News कुरुक्षेत्र के गांव सारसा के निवासी विक्रम सिंह की अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रक के केबिन में भीषण आग लगी हुई नजर आ रही है।

सात साल पहले अमेरिका गया था विक्रम
करीब 46 वर्षीय विक्रम सिंह सात साल पहले अमेरिका गया था और वहां ट्रक चलाता था। बताया जा रहा है कि वह बीते रात ट्रक में माल लोड कर ले जा रहा था, तभी अचानक दूसरी गाड़ी से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में भयंकर आग लग गई। इसी आग में विक्रम की मौत हो गई।
परिजनों को वीडियो से मिली सूचना
विक्रम के साथियों और रिश्तेदारों ने हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी और वीडियो भी भेजा। जैसे ही परिवार को इस घटना का पता चला, घर में कोहराम मच गया।
परिवार शोक में डूबा, मोबाइल भी नहीं मिला
विक्रम के चचेरे भाई एडवोकेट गुरनाम सिंह का कहना है कि अब यह साफ हो चुका है कि विक्रम की मौत हो चुकी है, लेकिन उसका मोबाइल अभी तक नहीं मिल पाया है। परिवार इस दुखद घटना से गहरे सदमे में है। विक्रम शादीशुदा था और उसका 17 वर्षीय बेटा भी है।