HARYANA VRITANT

लाडवा। एक महीना पहले रास्ता रोककर हमला करने के मामले मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अमित कुमार निवासी निवारसी समेत चार आरोपियों को पकड़ चुकी है।

सांकेतिक तस्वीर

थाना लाडवा में 23 अप्रैल को दर्ज शिकायत में हरप्रीत सिंह निवासी लोहारा ने बताया था कि वह अपने साथी के साथ मेला देखने के लिए माता के मंदिर लाडवा आया था। मेला देखकर वापस जाते समय संभालखा गांव के पास विशाल ने अपने साथियों के साथ रास्ता रोककर उस पर बीयर की बोतल व डंडो से हमला कर जख्मी कर दिया था। लोगों को एकत्रित होते देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे।

शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने सात मई को आरोपी विशाल सिंह, गुरविंद्र सिंह उर्फ गोलू निवासी लोहारा व तनुज निवासी बुढ़ा को गिरफ्तार किया था। आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चौथे आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया।

शराब के साथ दो दबोचे…

शाहाबाद। पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी संचित कुमार और अरुण कुमार निवासी माजरी मोहल्ला के कब्जे से 48 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि संचित व अरुण अंबाला से अवैध रूप से शराब लेकर मोहन नगर की तरफ से शाहाबाद आएंगे। कुछ देर बाद टीम ने बराड़ा चौक पर पहुचंकर दो लोगों को काबू उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 48 बोतल देसी शराब बरामद हुई। मौके पर आरोपी पकड़ी गई शराब का कोई भी लाइसेंस व परमिट नहीं पेश कर पाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करके अदालत के आदेश कारागार भेज दिया।