HARYANA VRITANT

Kurukshetra News कुरुक्षेत्र के गांव बदरपुर में सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने अन्नदाता किसान यूनियन के कार्यकर्ता जयप्रकाश (50 वर्ष) पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

दरवाजा खुलते ही हुआ हमला

हमलावरों ने पहले जयप्रकाश के घर का दरवाजा खुलवाया। जैसे ही वह बाहर आए, बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में जयप्रकाश को दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

जयप्रकाश को तुरंत लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

हमलावर फरार, पुलिस जांच में जुटी

वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस हमले के पीछे की असली वजह क्या है।