Kurukshetra News हरियाणा के करनाल में सीआईए-2 की टीम ने नकली नोट देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को दोगुने पैसे देने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे।

नकली नोट बनाने का सामान बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में यमुनानगर के गांव अमलोहा निवासी शैंकी, महमदपुर निवासी संजीव उर्फ रिंकू और गुदियानी निवासी राहुल शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान, मशीन, स्याही, प्रिंटर, कांच की प्लेट और नोटों के आकार में कटे कागज बरामद किए हैं।
ठगी का तरीका: हाथ की सफाई से फंसाते थे लोग
गिरोह का ठगी करने का तरीका बेहद शातिर था। ये आरोपी नकली नोट बनाने का नाटक करते थे और किसी व्यक्ति को असली नोट देकर बाजार में भेजते थे। जब वह व्यक्ति नोट चलाकर वापस आता और उसे यकीन हो जाता कि नकली नोट भी बाजार में चल सकते हैं, तो आरोपी उसे लाखों रुपये के नकली नोट थमाकर ठग लेते थे।
पुलिस ने भेजा डिकोय, मौके से दबोचे गए आरोपी
सीआईए टू प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक डिकोय ग्राहक भेजा और अनाज मंडी शाहाबाद के पास निगरानी शुरू की। इशारा मिलते ही पुलिस ने मौके पर कार में मौजूद तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
कोर्ट ने भेजा जेल
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।