HARYANA VRITANT

कुरुक्षेत्र। रेलवे रोड पर दो युवकों ने एक बुजुर्ग को नशीला पेय पिलाकर उसके साढ़े पांच हजार रुपये व सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए। आरोपी बुजुर्ग को ब्रह्मसरोवर परिसर में 18 मंजिला ज्ञान मंदिर के पास बेहोशी की हालत में छोड़ गए। बुजुर्ग को होश आया तो उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। होश आने के बाद उसने मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।

सांकेतिक तस्वीर

झांसा रोड स्थित शांति एन्क्लेव निवासी फकीर चंद…

थाना कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में झांसा रोड स्थित शांति एन्क्लेव निवासी फकीर चंद ने बताया कि वह रेलवे रोड पर एक बैंक की शाखा से रुपये निकलवाने के लिए आया था। उसने बैंक से दो हजार रुपये निकलवाए और 3500 रुपये पहले उसके पास थे। दोपहर करीब तीन बजे वह रुपये लेकर बैंक के बाहर निकला तो उसे एक युवक मिला, जिसने उसे कहा कि उसके पास एक लाख रुपये है। उसे यह नकदी बैंक में जमा करानी है, मगर उसे बैंक में रुपये जमा करवानी की प्रक्रिया नहीं पता है। उस युवक ने उसे बातों में लगा लिया और इसी दौरान एक और युवक आ गया।

उसने भी यही बताया कि हम रुपया जमा करवाने में परेशान हो रहे हैं। बातों में लगाकर वे उसे ठंडा पिलाने की बात कहकर रेलवे स्टेशन के दफ्तर के पीछे ले गए। वहां उन्होंने उसे दो बीड़ी पिलाई। ठंडा व बीड़ी पीने से उसे नशा हो गया और वह बेहोश हो गया। उसे होश आया तो वह 18 मंजिला ज्ञान मंदिर के पास पड़ा हुआ था। आरोपी उससे साढ़े पांच हजार रुपये और उसकी करीब तीन ग्राम सोने की अंगूठी लेकर फरार गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।