HARYANA VRITANT

Kurukshetra News हरियाणा में 2 मार्च को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (Mohan Lal Badauli) ने थानेसर नगर परिषद में प्रचार के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है, वह सिर्फ औपचारिकता निभा रही है।

बीजेपी का प्रचार अभियान जोरों पर

थानेसर नगर परिषद चेयरपर्सन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी माफी ढांडा के समर्थन में एक ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन रेलवे रोड स्थित एक निजी होटल में हुआ, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने निर्विरोध जीते भाजपा प्रत्याशियों की सराहना की और पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की अपील की।

कांग्रेस पर तंज, ‘अब कुछ नहीं बचा’

प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि हरियाणा की जनता का कांग्रेस से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है। कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, और निकाय चुनाव में वह केवल दिखावे के लिए मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि जनता अब ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार बनाने को तैयार है, जिससे प्रदेश में विकास की गति और तेज होगी।

‘मोदी की गारंटी’ पर जनता का भरोसा

मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता का अटूट विश्वास है। विधानसभा चुनावों में भी जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया, जिससे यह साबित हो गया कि प्रदेश में भाजपा का माहौल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार बनने से विकास को और बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी का चुनाव प्रचार अभियान

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने भी करनाल और पानीपत में निकाय चुनाव प्रचार को गति दी। उन्होंने पानीपत में रोड शो निकाला और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन भी कराया। करनाल में भी उन्होंने सात जनसभाओं को संबोधित किया और सभी 20 वार्डों में जीत का आह्वान किया।

कांग्रेस पर तीखा प्रहार

अपने भाषण में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस कोमा में चली गई है और अब आम आदमी पार्टी भी मुश्किल में है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी की जीत तय है और कांग्रेस को निकाय चुनाव में शून्य पर आउट कर दिया जाएगा।

हास्य-व्यंग्य के जरिए विपक्ष पर कटाक्ष

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस के सीएम दावेदारों पर चुटकी लेते हुए कहा, “दावे किए थे बड़े-बड़े, खुद को समझा सिकंदर, फिर जनता ने वोटों से हिसाब चुकाया…।” उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के बाद विपक्ष की स्थिति और भी खराब हो जाएगी।

बीजेपी की बढ़ती पकड़

हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता के बीच जाकर अपनी नीतियों और उपलब्धियों को गिनवा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की कमजोर स्थिति को लेकर लगातार हमलावर रुख अपनाया जा रहा है। अब देखना होगा कि निकाय चुनाव में जनता किसे अपना समर्थन देती है।