HARYANA VRITANT

Kurukshetra News कुरुक्षेत्र के गांव मांगना में एक विदेशी संबंधी मामले की जांच के लिए दिल्ली से पहुंचे सीबीआई इंस्पेक्टर के साथ मारपीट और सरकारी दस्तावेज फाड़ने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इंस्पेक्टर को बचाया और थाने ले जाकर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

विदेश से लौटे युवक की वैरिफिकेशन करने पहुंचे थे इंस्पेक्टर

सीबीआई इंस्पेक्टर इंद्रजीत आर्य ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कार्यालय के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र जांच के लिए पहुंचे थे। पहले उन्होंने शाहाबाद और हरिगढ़ भौरख में अपनी जांच की, फिर देर शाम करीब साढ़े छह बजे गांव मांगना में निशान सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने निशान सिंह को बताया कि वह सीबीआई से हैं और उनके बेटे जसवरण, जो हाल ही में विदेश से लौटा है, उससे कुछ पूछताछ करनी है।

अचानक पहुंची भीड़, इंस्पेक्टर पर हमला

शिकायत के अनुसार, निशान सिंह ने पहले अपने बेटे जसवरण से फोन पर बात की और बताया कि वह किसी रिश्तेदार के पास गया हुआ है। तभी करीब साढ़े सात बजे पांच से छह युवक वहां आ गए और उन्होंने गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने इंस्पेक्टर का गला दबाकर उसे जमीन पर गिरा दिया, जबकि बाकी ने लात-घूंसों से हमला किया। किसी तरह छूटकर इंस्पेक्टर बाहर भागे, लेकिन वहां भी दो और लोग आ गए और उन्होंने फिर से मारपीट की।

सरकारी दस्तावेज भी फाड़े गए

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों ने उनसे सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए। इसी दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। आरोपियों ने न केवल मारपीट की बल्कि सरकारी काम में बाधा भी डाली।

मामले की जांच शुरू

पुलिस ने सीबीआई इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर निशान सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।