Kurukshetra Molestation Case

Kurukshetra Molestation Case: एक सिख धार्मिक संस्था से जुड़े चार युवकों पर आठ नाबालिगों से अश्लील हरकतें करने के आरोप हैं। पीड़ित बच्चों की उम्र सात से 17 वर्ष के बीच बताई गई है।

Kurukshetra Molestation Case

पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चारों आरोपी फरार हैं। सिटी एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की तलाश जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अपने तरीके से आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है।

मामले का राजफाश तब हुआ जब गतका सीखने वाला 14 वर्षीय एक बच्चा अचानक कक्षा जाने से मना करने लगा। उसकी मां के पूछने पर बच्चे ने बताया युवक प्रशिक्षण के बहाने बच्चों को कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें करते हैं और इसे ट्रेनिंग का हिस्सा बताते हैं। यह भी बताया कि कभी-कभी कपड़े उतारकर उनसे अपनी मालिश भी करवाते थे।

अभिभावकों ने स्वयं उठाया मामला |Kurukshetra Molestation Case

घटना सामने आने के बाद पीड़ित बच्चों के परिवार के लोग एकत्र हुए और आरोपित युवकों से बात करने के लिए संस्था पहुंचे। आरोप है कि जब इनसे सवाल पूछे, तो उन्होंने न सिर्फ आरोपों को झूठा बताया।

अभिभावकों के मुताबिक आरोपियों ने कहा कि यदि बात आगे बढ़ाई गई तो परिणाम गंभीर होंगे। इस बीच, पीड़ित परिवारों ने पंजाब के कुछ धार्मिक संतों और संगठनों को भी अवगत कराया। संतों ने बच्चों से बात कर सच्चाई जानने की कोशिश की, जिसके बाद मामला और पुख्ता हुआ। Kurukshetra Molestation Case

पुलिस में शिकायत और केस दर्ज बच्चों के बयानों के आधार पर पीड़ितों के स्वजन ने डीएसपी पिहोवा निर्मल सिंह को शिकायत दी। जांच के बाद पुलिस ने सिटी थाना पिहोवा में बाबा शेर सिंह, अर्जुन गोपी, माही सिंह, काका और कर्नल सिंह नामक पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से चार मुख्य आरोपित हैं।