भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि आज ऐसा लगा कि लाल किले से देश को एक प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक भाजपा नेता संबोधित कर रहा था।
- उन्होंने पार्टी के बारे में बात करने के बजाए देश और देश की जनता के बारे में बात करनी चाहिए थी, महंगाई और बेरोजगारी आज भी कम नहीं हुई है। ये बातें कुमारी सैलजा ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्रचीर से दिए प्रधानमंत्री के संबोधन प्रतिक्रिया देते हुए कही।
- देश की जनता के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें देश और देश की जनता के बारे में बात करनी चाहिए थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में भाषण के अलावा और कुछ नहीं होता।