भाजपा सरकार (BJP Government) ने लक्ष्मी योजना के तहत सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (MP Kumari Selja) ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार अपने ही संकल्प पत्र के वायदों से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत बढ़े हुए दाम वापस लेने चाहिए।

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (MP Kumari Selja) ने गैस सिलेंडर में किए गए 50 रुपये के बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार अब जनता को झटके पर झटके दे रही है।
अपने वादों से मुकर रही है बीजेपी सरकार: सैलजा
यह सरकार अपने ही संकल्प पत्र के वादों से मुकर रही है। हरियाणा सरकार (Haryana Sarkar) ने बजट में लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने हर महिला को 2100 रुपये देने की घोषणा तक का कोई जिक्र नहीं किया तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने हर घर गृहणी योजना के तहत हर महिला को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी, मगर उसमें भी 50 रुपये की वृद्धि कर दी।
जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि सोमवार का दिन देश के लिए किसी आफत से कम नहीं है। सरकार ने लोगों की जेब पर असर डालने वाले कई फैसलों का एलान कर दिया। इनमें रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा करना शामिल है।सीएनजी की कीमत में भी एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई। गैस की नई कीमतें आठ अप्रैल से लागू कर दी गई है। रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब एक सिलेंडर 553 रुपये में मिलेगा। पहले यह 503 रुपये का था। वहीं, सामान्य ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर अब 853 रुपये में मिलेगा।
MP सैलजा ने सरकार से बढ़े हुए दाम वापस लेने की अपील की
सांसद सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी पहले ही बंद कर चुकी है, जबकि सिलेंडर के दाम भी नियमित अंतराल पर बढ़ाए जा रहे हैं।एक तरफ सरकार खाना बनाने के लिए हर घर गैस पहुंचाने की बात कर रही है तो दूसरी ओर सिलेंडर के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी की पहुंच से इसे दूर कर रही है। सरकार को तुरंत बढ़े हुए दाम वापस लेने चाहिए।
सांसद सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी पहले ही बंद कर चुकी है, जबकि सिलेंडर के दाम भी नियमित अंतराल पर बढ़ाए जा रहे हैं।एक तरफ सरकार खाना बनाने के लिए हर घर गैस पहुंचाने की बात कर रही है तो दूसरी ओर सिलेंडर के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी की पहुंच से इसे दूर कर रही है। सरकार को तुरंत बढ़े हुए दाम वापस लेने चाहिए।