कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं फीस बढ़ौतरी के विरोध में उतर आए हैं, जिसके चलते कुलपति कार्यालय का घेराव किया तो जमकर रोष भी जताया। सुबह ही विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र-छात्राएं एकजुट हुए और केयू प्रशासन द्वारा बढ़ाई गई फीस का जमकर विरोध किया।
- बैठक में चर्चा के बाद अंदोलन की रणनीति बनाई गई तो वहीं जुलूस की शक्ल में वीसी कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर भी घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान केयू सुरक्षाकर्मियों से लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए।
उधर फीस बढ़ाने को लेकर जहां केयू प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है वहीं छात्र-छात्राओं ने ऐलान किया है कि बढ़ाई गई फीसें वापस नहीं ली तो आंदोलन और भी कड़ा किया जाएगा।