मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को यह बात सोनीपत के मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय में वृद्धावस्था सम्मान समारोह में जनसंवाद के दौरान कही- घोषणाएं उतनी ही करनी चाहिए, जितनी अपनी पोटली हो। अगर चादर से बाहर पैर पसारेंगे को कटोरा उठाना पड़ सकता है। पंजाब सरकार अब यही कर रही है। पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर दीं और अब बजट नहीं होने का रोना रोकर केंद्र के सामने कटोरा लेकर खड़ी हो रही है।

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर गदगद सीएम ने कहा कि वह और पीएम नरेंद्र मोदी एक ही यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी हैं।

  • वह यूनिवर्सिटी हेडगेवार है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता मेरा परिवार है और परिवार में कोई कमजोर व्यक्ति हो जाता है तो सेवा का पहला हकदार वही होता है। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन उतनी ही दी जा रही जितनी बुजुर्ग पेंशन है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष मई में होने वाले संसदीय चुनाव से पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र में हैट्रिक लगाएंगे और उसके चार माह बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह की हैट्रिक लगेगी।