HARYANA VRITANT

किसानों के रेल ट्रैक पर बैठे होने के कारण रविवार को भी अंबाला मंडल और बीकानेर मंडल से होकर गुजरने वाली 144 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। रेलवे ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 71 ट्रेनों को पूर्ण तौर पर रद्द कर दिया, जबकि 62 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया। पांच को बीच रास्ते में रद्द करना पड़ा तो छह को बीच रास्ते से वापस संचालित किया गया। 

पंजाब-हरियाणा की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर से लगे शंभू रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा का रेलवे ट्रैक पर धरना जारी है। वहीं आज जींद के खटकड़ गांव में किसानों की महापंचायत है। किसान नेताओं ने कहा कि सोमवार को होने वाली महापंचायत में बड़े फैसले लिए जाएंगे। इसके चलते हरियाणा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

माना जा रहा है कि किसान नेता चुनाव से पहले हरियाणा को आंदोलन का केंद्र बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसी कारण से ही महापंचायत के लिए जींद का खटकड़ गांव चुना गया है। 

किसान नेताओं की रिहाई की करेंगे मांग

खटकड़ गांव में किसानों की महापंचायत के लिए तैयारियां पूरी हैं। किसान आंदोलन 2.0 के दौरान पुलिस ने मामला दर्ज कर कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया था। इनमें से तीन किसान नेता अब भी जेल में हैं। गांव खटकड़ निवासी युवा किसान नेता अनीष खटकड़ जींद जेल में अनशन रखे हुए हैं। वे एक महीने से ज्यादा समय से जेल में हैं। इससे पहले तीन किसान नेताओं को पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया था, लेकिन अनीष खटकड़ को जमानत नहीं मिल रही है। खटकड़ गांव में आज इसी को लेकर महापंचायत होगी।