Khelo IndiaKhelo India

रोहतक। बिहार में आयोजित 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हरियाणा इस बार दूसरे नंबर पर रहा है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इस बार 117 मेडल अपने नाम किए है।

इनमें 39 गोल्ड मेडल, 27 सिल्वर मेडल और 51 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए है। इस बार प्रदेश के करीब 340 खिलाड़ियों ने 27 खेलों में से 22 खेलों में भाग लेकर 19 में जीत दर्ज करवाई है।

ओवर ऑल ट्रॉफी पर कब्जा

पहले स्थान पर महाराष्ट्र रहा है। पिछले वर्ष के मुकाबले हरियाणा के खिलाड़ियों ने 14 ज्यादा पदक अपने नाम किए है। जबकि पिछले वर्ष हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 103 मेडल हासिल किए थे।

इनमें 38 गोल्ड मेडल, 21 सिल्वर मेडल और 39 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा था। प्रदेश के पहलवानों ने यूथ गेम्स में ओवर ऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया है।

8 गोल्ड, 8 ब्रॉन्ज और 5 सिल्वर जीते

हरियाणा के लड़के व लड़कियों ने खिलाड़ियों ने सबसे अधिक मेडल अपने नाम किए है। इनमें 8 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर कुल 21 पदक है। इसमें नीतिन ने 92 किग्रा में गोल्ड, मनिषा ने 69 किग्रा में गोल्ड, विनित ने 71 किग्रा में गोल्ड, साहिल ने 55 किग्रा में गोल्ड, हर्ष ने 51 किग्रा में गोल्ड मेडल, अर्जुन रूहिल ने 92 किग्रा में गोल्ड मेडल, रोविंद ने 65 किग्रा में गोल्ड मेडल, नैना ने 49 किग्रा में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

वहीं सचिन ने 80 किग्रा में सिल्वर मेडल, टीना पूनिया ने 61 किग्रा में सिल्वर मेडल, अनुज ने 65 किग्रा में सिल्वर मेडल,अन्नु ने 46 किग्रा मे सिल्वर मेडल, राहुल ने 51 किग्रा में सिल्वर मेडल हासिल किया है। सारिका ने 53 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडल, अंशुल ने 65 किग्रा में ब्रॉन्ज, अंतरा ने 57 किग्रा में ब्रॉन्ज, तनीष ने 60 किग्रा में ब्रॉन्ज, मोनी ने 71 किग्रा में ब्रॉन्ज, सुमित ने 65 किग्रा में ब्रॉन्ज, रोहित ने 65 किग्रा में ब्रॉन्ज, सिद्धांत गुलिया ने 80 किग्रा में ब्रॉन्ज जीता।