HARYANA VRITANT

Karva Chauth 2024 करवा चौथ का त्योहार नजदीक आते ही तोहाना के बाजारों में रौनक लौट आई है। महिलाओं में सोलह श्रृंगार और व्रत को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। साड़ियां, ज्वैलरी, और मेहंदी की खरीददारी के लिए महिलाएं बाजारों में उमड़ रही हैं। इस बार करवा चौथ रविवार को मनाया जाएगा, जिससे त्योहार को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है।

करवा चौथ का त्योहार नजदीक आते ही तोहाना के बाजारों में रौनक लौट आई है।

महिलाओं में व्रत और सोलह श्रृंगार को लेकर उत्साह

करवा चौथ को सुहाग का प्रतीक माना जाता है, और इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। बाजारों में सोलह श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। रंगबिरंगी चूड़ियां, कड़े और ज्वैलरी की दुकानों पर विशेष रौनक देखने को मिल रही है।

साड़ियों और ज्वैलरी की बढ़ी मांग

शास्त्री बाजार, लक्कड़ मार्केट, और नेहरू मार्केट की दुकानों पर साड़ियां और ज्वैलरी के नए पैटर्न महिलाओं को आकर्षित कर रहे हैं। प्रिंटेड और कढ़ाई वाली साड़ियों की खास वैरायटी बाजार में उपलब्ध है, जो महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं। दुकानदारों ने भी इस पर्व के लिए विशेष तैयारी की है।

मेहंदी और ब्यूटी पार्लरों में बुकिंग का दौर

मेहंदी और मेकअप के लिए महिलाओं ने पहले से ही बुकिंग कराना शुरू कर दिया है। नेहरू मार्केट और लक्कड़ मार्केट में मेहंदी स्टॉलों पर भीड़ देखी जा रही है, जबकि ब्यूटी पार्लरों में छूट और ऑफर के साथ विशेष पैकेज उपलब्ध हैं।

मिट्टी के करवे की स्टालों पर दिखी भीड़

करवा चौथ के मौके पर मिट्टी के करवे की बिक्री भी बढ़ गई है। शहर के विभिन्न बाजारों में रंगबिरंगे करवे की स्टॉल लगी हुई हैं, जो महिलाओं को खासा आकर्षित कर रही हैं।