HARYANA VRITANT

Karnal News निसिंग। खंड के गांव कतलाहेड़ी में जमीन खरीदने-बेचने के सौदे को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जमीन असंध रोड पर स्थित है, जिसे खरीदने के लिए कुछ महीने पहले गंगाटेहड़ी निवासी सुभाष और 6-7 लोग उसके घर आए थे। वे 80 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पौने तीन एकड़ जमीन खरीदने के लिए तैयार हुए थे।

सांकेतिक तस्वीर

सौदा न होने पर विवाद

सुरेंद्र ने जमीन बेचने की सहमति दे दी, लेकिन जब इकरारनामा लिखवाने की बात आई तो सुभाष ने एक शर्त रखी कि सुरेंद्र के खेत में बने पक्के रास्ते को आज ही हटाया जाए। सुरेंद्र ने रजिस्ट्री के बाद रास्ता हटाने की बात कही, लेकिन इस पर विवाद हो गया और सुभाष ने गालियां देनी शुरू कर दीं।

आरोप: नकदी न देने के बावजूद मारपीट

तीन दिन बाद, सुभाष कुछ लोगों के साथ सुरेंद्र के घर पहुंचा और आरोप लगाया कि सुरेंद्र ने उनसे 2 लाख 50 हजार रुपये लिए हैं। सुरेंद्र ने इस आरोप को झूठा बताया और कहा कि उसने कोई रकम नहीं ली। इस बात पर सुभाष और उसके सहयोगियों ने सुरेंद्र से मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सुरेंद्र की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।