HARYANA VRITANT

करनाल। बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों ने यूनिट टेस्ट टाल दिए हैं। पिछले सात वर्षों में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब गर्मी की छुट्टियों से पहले ज्यादातर कक्षाओं एवं स्कूलों में बच्चों के यूनिट टेस्ट नहीं हुए। अब इन्हें मजबूरी में जुलाई माह में आयोजित किया जाएगा।

सांकेतिक तस्वीर

इससे स्कूल प्रबंधकों व शिक्षकों में भी निराशा है। उनका कहना है कि बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में भेजने से पहले यूनिट टेस्ट से उनकी पढ़ाई का आकलन हो जाता था, इसी आधार पर बच्चों को गृह कार्य भी दिया जाता था। ताकि वे जिस विषय व पाठ में कमजोर हैं, उसे दोहराते करते हुए कमी को दूर किया जा सके। पर इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा।

सरकार के निर्देश पर गर्मी के कारण 21 मई से पांचवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद शनिवार को जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों का आदेश जारी किया था। जिसका स्कूल संचालकों ने विरोध भी किया। अब शिक्षा निदेशालय की ओर से 30 जून तक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हुए हैं। ऐसे में यूनिट टेस्ट जुलाई माह में आयोजित किए जाएंगे। जिले के राजकीय और निजी स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक करीब ढाई लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

साल में दो बार होते हैं यूनिट टेस्ट…

शिक्षा व्यवस्था के अनुसार, वर्ष में दो बार यूनिट टेस्ट और अर्ध वार्षिक व वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। सीबीएसई के नियमों के अनुसार, हर वर्ष 20 मई के बाद पहले चरण के यूनिट टेस्ट आयोजित किए जाते हैं और दूसरे चरण के यूनिट टेस्ट दिसंबर माह में आयोजित होते हैं। इसके अलावा अर्ध वार्षिक परीक्षाएं सितंबर और वार्षिक परीक्षाएं मार्च माह में आयोजित की जाती हैं।

बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। सोमवार को स्कूलों में बच्चों को गृह कार्य दिया गया है।

बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। सोमवार को स्कूलों में बच्चों को गृह कार्य दिया गया है।स्कूलों को सुबह साढ़े नौ बजे तक खोलने की मांग की थी। ताकि यूनिट टेस्ट आयोजित कराए जा सकें। अब इन्हें जुलाई माह में आयोजित करना होगा। स्कूलों को बंद कर दिया है।