HARYANA VRITANT

करनाल। निसिंग में एक राइस मिल से धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से दो लाख 5 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। निसिंग थाना प्रभारी जगदीश कुमार के अनुसार 21 मार्च को एक राइस मिल के मालिक ने शिकायत दी थी कि उसके राइस मिल से धान की 300 बोरियां चोरी हुई है। इस शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

सांकेतिक तस्वीर

मामले की जांच करते हुए आरोपी इमरान निवासी बरेली उत्तर प्रदेश व रोहित निवासी शेरिया झज्जर को निसिंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर सामने आया कि दोनों आरोपी काफी दिनों से उसी मिल में कार्य कर रहे थे और उन्होंने 23 फरवरी की रात को धान से भरे एक ट्रैक्टर-ट्राली को मिल से निकाला और तरावड़ी अनाज मंडी में एक आढ़ती को यह कहकर बेच दी कि यह उनकी फसल है और वह यूपी के किसान हैं।

जिस पर उसने वह फसल खरीदकर आरोपियों के खाते में ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली को वापस मिल में खड़ा कर दिया और कुछ दिन बाद नौकरी छोड़कर वह वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपी अब दोबारा से निसिंग में किसी अन्य राईस मिल में नौकरी करने के नाम पर ठगी करने की नियत से निसिंग में आए थे, जहां पर उनकी टीम द्वारा दोनों को काबू किया गया।