HARYANA VRITANT

नीलोखेड़ी। नगर पालिका की ओर से करीब छह करोड़ रुपये की लागत से सड़कें दुरुस्त की जाएंगी। जिससे लोगों को गड्ढों से निजात मिलेगी। नपा की ओर से सभी सड़कों के सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजा दिया गया है। शहर में सड़क निर्माण के दौरान बरसाती पानी की निकासी की ठोस व्यवस्था के अतिरिक्त फुटपाथ, बिजली व टेलीफोन के तारों से मुक्ति व फैंसी स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी।

सांकेतिक तस्वीर

सबसे पहले पोल्ट्री एरिया अनाज मंडी से पुलिस चौकी तक खराब हो चुकी एक किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। उसके बाद पुलिस चौकी से काली माता मंदिर रोड तक की 700 मीटर लंबी तहसील रोड का आधुनिकीकरण किया जाएगा।

नगर पालिका के एमई सुरेंद्र दहिया ने बताया कि पोल्ट्री एरिया रोड तथा तहसील रोड के निर्माण के समय सभी मापदंडों को सुनिश्चित करने के लिए हर पहलुओं पर काम किया जा रहा है। इसके लिए सरकार के पास छह करोड़ का प्रस्ताव भेज दिया है। सरकार की ओर से सड़क का डिजाइन मांगा गया है। इसके लिए एनआईटी कुरुक्षेत्र के एक प्रोफेसर से चर्चा की जा रही है। डिजाइन तैयार होने पर सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। एमई ने बताया कि यदि बिजली विभाग और टेलीफोन विभाग चाहेंगे तो सड़क निर्माण के समय बनने वाले ट्रेंच (खाई) में अपनी-अपनी तारें डाल सकते हैं ताकि सड़क को पोल मुक्त भी रखा जा सके।

ऐसे तैयार होंगी सड़कें

  • सड़क के दोनों ओर पांच-पांच फुट के फुटपाथ बनेंगे।
  • बरसाती पानी की निकासी के लिए अलग से पाइप डाला जाएगा।
  • सड़क पर फैंसी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
  • सड़क के दोनों ओर पौधरोपण किया जाएगा।
  • स्ट्रीट लाइट और टेलीफोन की तारें जमीन के नीचे डालकर पोल मुक्त बनाने का प्रस्ताव है।

इस मेगा परियोजना के बाद जीटी रोड से सरकारी अस्पताल तक की सड़क तथा गोल मार्केट में पार्क के चारों ओर व दुकानों के पीछे बनी हुई फिरनी और गोल मार्केट से जुड़ने वाली सभी सड़कों का आधुनिकीकरण किया जाना है। इसके अतिरिक्त सरकार की ओर से वैध घोषित की गई हैफेड कॉलोनी, शिव कॉलोनी, सुंदर नगर कॉलोनी व राधा कृष्ण एनक्लेव की सड़कों का कायाकल्प होगा।