HARYANA VRITANT

करनाल। मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित संयुक्त कर्मचारी मंच जनस्वास्थ्य विभाग शाखा इंद्री की बैठक जलघर दो इंद्री में हुई। जिसमें राज्य कार्यकारिणी के आदेशानुसार 11 अगस्त को जिले में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के बारे में चर्चा हुई। जिला प्रधान रजिस्टर राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि डिविजन एक व दो करनाल व इन डिवीजन से संबंधित सभी उपमंडलों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है।

सांकेतिक तस्वीर

अधिकारियों की मिलीभगत

अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा विभागीय सामान की चोरी की जा रही है। विभागीय सामान की चोरी करवाने में विभागीय अधिकारी भी इसमें सम्मिलित है। शाखा सचिव ने बताया कि जिन कर्मचारियों का नाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर दर्ज नहीं हुआ है उन कर्मचारियों का सितबंर, अक्तूबर व नवंबर 2023 का वेतन विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों के साथ मिलकर हड़प लिया गया है।

कम गुणवत्ता वाले उपकरण

संगठन नेताओं का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा जलघरों से उच्च गुणवत्ता वाली मोटर व स्टार्टर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बदले जा रहे है। इनके स्थान पर कम गुणवत्ता वाले उपकरण लगा दिए जाते है। सचिव ने बताया कि जलघरों पर बिना किसी आवश्यकता के फेस चेंजर लगाये जा रहे है, इनकी गुणवत्ता बहुत ही कम है, ये सुचारु रुप से कार्य नहीं करते है जिसकी वजह से जल आपूर्ति बाधित होती है।

लाखों रुपये का गबन

फेस चेंजर लगाने के नाम पर विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा लाखों रुपये का गबन किया जा रहा है। सरकार द्वारा इस कार्य की जांच करवाई जानी चाहिए। इस मौके पर रामकुमार कांबोज, बालकिशन सैनी, गुलाब सिंह, अशोक सैनी, सलिंद्र सिंह मेहला, जुम्मा राम, राहुल कांबोज आदि मौजूद रहे। संवाद