HARYANA VRITANT

करनाल। भारोत्तोलन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न अकादमी के खिलाड़ियों ने 109 पदक जीते हैं। इन खिलाड़ियों ने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर 28 स्वर्ण, 30 रजत व 51 कांस्य पदक जीते हैं।

सांकेतिक तस्वीर

जिला भारोत्तोलन संघ के तत्वावधान में गुरु नानक खालसा कॉलेज में 28 जुलाई को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिलेभर के विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कर्ण स्टेडियम के खिलाड़ियों में राघवी, मोहिल, महक, हर्ष, भूपेंद्र, नेहा ने स्वर्ण पदक जीता। नेवल अकादमी के खिलाड़ियों में जगतार, गुरबाज, रोहित, अंकित व पूजा ने विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीते। वहीं जिले के अन्य खिलाड़ियों में प्रिया, रेशमा, नव्या, नीरज, नरेंद्र, अमन, पारस व अंजलि ने भी विभिन्न मुकाबलों में स्वर्ण व रजत पदक जीते।

विजेताओं का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यदि ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।