HARYANA VRITANT

करनाल Karnal News नंबर-7 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कार्यालय में वार्षिक एडम निरीक्षण हुआ। इस दौरान मुख्यालय से ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और बारीकी से सभी फाइलों की जांच की। थर्ड ऑफिसर कवल जीत कौर विर्क की पिपिंग सेरेमनी की गई।

सांकेतिक तस्वीर

जांच के दौरान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य और एडम अफसर कर्नल निक्सन हरनाल भी मौजूद रहे। इसके बाद ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य ने आदर्श पब्लिक स्कूल में जाकर एनसीसी कैडेट से उनका हाल-चाल जाना और बातचीत की।

विद्यालय प्रिंसिपल व एएनओ थर्ड ऑफिसर प्रतिभा सिंह ने एनसीसी अधिकारियों का स्वागत किया बच्चों से एनसीसी कैडेट से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनसीसी देश की पहली ऐसी ऑर्गेनाइजेशन है जो युवाओं में नेतृत्व और देशभक्ति के गुण विकसित करती है। हवलदार मुकेश कुमार और एएनओ थर्ड ऑफिसर प्रतिभा सिंह द्वारा डेमो क्लास का संचालन किया गया। इस अवसर पर एएनओ मेजर राजेश कुमार, थर्ड ऑफिसर हितेश गुप्ता और सीटीओ निशा उपस्थित रहे।