HARYANA VRITANT

रादौर। ज्योतिबा फुले राजकीय कॉलेेज में सोमवार को नए सत्र की दाखिला प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्राचार्या चंचल रानी ने की। चंचल रानी ने कहा कि नए सत्र में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीकॉम (सीएवी), बीसीए कोर्स हैं।

कॉलेज में दाखिले को लेकर बनाए हेल्प डेस्क, चंचल रानी.

एमए (इंग्लिश) की कक्षाएं नियमित रूप से लग रही हैं। बीए में 240 सीट, बीकॉम में 80, बीसीए में 50, बीकॉम सीएवी में 20 व एमए इंग्लिश में 30 सीटें उपलब्ध हैं। बीए की कक्षाओं में मैथ्स, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, डिफेंस स्टडीज, फिजिकल एजुकेशन, हिस्ट्री, हिंदी, राजनीति विज्ञान विषयों पर पढ़ाई कराई जा रही है। सभी वर्ग की छात्राओं के लिए ट्यूशन फीस फ्री है। एससी, बीसी श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए वजीफे का भी समुचित प्रावधान है।