HARYANA VRITANT

Karnal News हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची ने पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ा दिया है। नाराज नेताओं ने इस्तीफों की झड़ी लगा दी है, और अब करनाल से पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता भी बड़ा कदम उठाने के संकेत दे रही हैं।

सांकेतिक तस्वीर

रेणु बाला ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि वह 8 सितंबर को अपने समर्थकों के साथ अहम बैठक करेंगी, जिसमें अपने राजनीतिक भविष्य पर निर्णय लेंगी। इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा से नाराज हैं और कोई बड़ा कदम उठा सकती हैं, जो विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

शाहाबाद में टिकट विवाद: कृष्ण बेदी के समर्थकों ने दिया अल्टीमेटम

शाहाबाद में भाजपा प्रत्याशी सुभाष कलसाना को टिकट दिए जाने का विरोध जारी है। पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के समर्थकों ने हाईकमान को 8 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें कहा गया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे सामूहिक इस्तीफा देंगे। समर्थकों का कहना है कि सही व्यक्ति को टिकट न देने से पार्टी का मनोबल गिरा है और इस स्थिति में चुनाव जीतना मुश्किल होगा।