असंध। मानसून में क्षेत्र की नहरों में बरसाती पानी न आने से किसानों में रोष है। वीरवार को सैकड़ों किसानों का दल एसडीएम से मिला और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गांव सालवन, अरडाना, बाहरी, बल्ला, बंदराला, झिंडा सहित दर्जनों गांवों के किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया और नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की।
किसान नेता बजिंदर राणा, चत्रपाल सिंधड़, जोगिंदर झिंडा ने बताया कि धान की फसल लग चुकी है लेकिन इस बार बरसात न होने की वजह से पानी की किल्लत है। इस कारण से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। किसान अमरेश, जगबीर, काला, चरण सिंह, भूपेंद्र, प्रताप, निर्मल, कुलवंत, जसवंत, जगमाल, उदयभान ने कहा कि सरकार की ओर से नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया। जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। धान की फसल में पानी की किल्लत के चलते फसल सूख रही है।